उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : ज्वैलर्स का लाखों का सोना और नगदी लेकर सुनार फरार

रुद्रपुर। ग्राहक को दिखाने के नाम पर साथी ज्वैलर्स से लाखों रुपए कीमत का सोना तथा उसके लाखों रुपए उधार के समेटकर ट्रांजिट कैम्प का एक सुनार रफूचक्कर हो गया। मामले की जानकारी देते हुए सुशांत निवासी ट्रांजिट कैम्प ने बताया कि उसकी मछली मार्केट रोड ट्रांजिट कैम्प में ज्वैलर्स की दुकान है।

30 जुलाई को दोपहर करीब 3 बजे उसकी दुकान पर प्रेमशंकर जिसकी मछली बाजार रोड में अंजनी ज्वैलर्स नाम से दुकान है आया और अपनी दुकान पर ग्राहक को दिखाने के लिये 81 ग्राम 520 मि.ग्रा. सोना ले गया था। उसके बाद जब प्रेमशंकर को फोन किया तो फोन नम्बर स्विच ऑफ आ रहा था। जब वह उसकी दुकान पर गया तो उसकी दुकान भी बंद थी और घर पर भी ताला लगा हुआ था।

सुशांत का कहना है कि इससे पूर्व 15 जुलाई को उक्त प्रेमशंकर उससे 2,10,000 रुपए उधार लेकर गया था और कहा था कि महीने में रूपये वापस कर दूंगा। लेकिन नहीं किए। सुशांत ने बताया कि प्रेमशंकर उसका सोना व रूपये लेकर फरार हो गया है। इधर बताया जा रहा हे कि आरोपी सुनार क्षेत्र के अन्य कई लोगों का भी लाखों रुपए ले गया है।

error: Content is protected !!