उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : रेडिमेड शोरूम से हजारों की नगदी चोरी

रुद्रपुर। मुख्य बाजार स्थित रेडिमेड कपड़ों के शोरूम से दिनदहाड़े पचास हजार रूपये की नगदी चोरी हो गयी। सूचना पर व्यापार मण्डल के पदाधिकारी और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस आस पास लगे सीसी टीवी कैमरे खंगाल रही है। जानकारी के अनुसार अंकित का मेन बाजार मटके वाली गली में वेनहुसैन कंपनी का शोरूम है।

रोजाना की तरह शोरूम खोलने के लिए दुकान का कर्मचारी अरूण दुकान पर पहुंचा। अरूण के अनुसार करीब दस बजे एक ग्राहक ट्राउजर लेने के लिए दुकान पर पहुंचा। वह ट्राउजर निकालने के लिए जब उपर गया तो वापस आने पर ग्राहक गायब था। साथ ही गल्ले में रखी नगदी भी गायब थी। अरूण ने सूचना शोरूम स्वामी को दी जिसके बाद व्यापार मण्डल पदाधिकारी और पुलिस सहित कई लोग मौके पर पहुंच गये।

error: Content is protected !!