रुद्रपुर में लड़की पर चाकू से हमला, कई वार कर किया गंभीर रूप से घायल, एफआईआर दर्ज
रुद्रपुर। लड़की को उसके घर में घुस कर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल करने की घटना सामने आई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
शनिवार को ट्रांजिट कैम्प में तीन युवकों द्वारा एक घर में घुसकर युवती को जबरन अगवा करने की कोशिश की गई। जब वह इसमें नाकाम होने लगे तो उन्होंने युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। शोर होने पर परिजनों ने किसी तरह अपनी पुत्री को बचाया। चाकू से हमले में युवती के सिर और गर्दन से खून की धारायें बह रही थीं। घायल युवती का परिजनों ने जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया।
परिजनों ने मामले की तहरीर पुलिस को सौंपी तहरीर के आधार पर विक्की नाम के व्यक्ति सहित अज्ञात के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।