उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : फैक्ट्री में श्रमिक का कटा हाथ

रुद्रपुर। एक फेक्ट्री में कार्य के दौरान श्रमिक का हाथ मशीवन में फंसकर कर गया। जिसका चिकित्सालय में उपचार कराया जा रहा है। श्रमिक के परिजनों ने फेक्ट्री के ठेकेदार व प्रबंधन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। भूत बंगला निवासी महिला का कहना है कि उसका पुत्र निर्मल जोकि काशीपुर रोड में एक प्लाईवुड कम्पनी में काम करता था। 15 जुलाई को काम करते समय पुत्र का हाथ मशीन के अन्दर आ गया। जिस कारण पुत्र का हाथ पूरा जड़ से कट गया।

उसका आरोप है कि जिस दिन उसके पुत्र का हाथ कटा है उससे पहले दिन मशीन में खराबी आ गई थी। उसके पुत्र ने कहा भी था कि इस मशीन पर उससे काम मत करवाओ लेकिन कम्पनी का ठेकेदार व मालिक ने जबदस्ती मशीन पर काम करवाया। दोनो की लापरवाही से दबाव बनाया गया और उसके पुत्र का हाथ इन लोगो की वजह से मशीन में आकर कट गया। करीब एक घण्टे बाद पुत्र का हाथ मशीन से निकाला गया।

महिला का कहना है कि पहले तो कम्पनी मालिक बोल रहा था कि वह कम्पनी मेंपरिवार के दो लोगो को परमानेन्ट लगायेगा। अब मना कर रहा है। साथ ही धमकी दे रहा है जो करना है कर लो हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।

error: Content is protected !!