सड़क दुर्घटना में एक की दर्दनाक मौत
रिपोर्ट : राजीव कालड़ा
दिनेशपुर। मटकोटा मार्ग पर रविवार की रात को स्कूटी सवार दो लोगों को ट्रक ने रौंद दिया। जिससे स्कूटी सवार एक की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि पीछे बैठा उसका साथी बाल बाल बच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार कालीनगर गांव निवासी मंटू एक अन्य साथी के साथ स्कूटी पर बाजार कर घर लौट रहा था। इस दौरान मटकोटा मार्ग पर कौशल्या गार्डन के सामने खड्डे को बचाने के प्रयास में स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गयी। जिससे पीछे से आ रहे ट्रक ने मंटू को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि उसका साथी बाल बाल बच गया।मंटू सिडकुल की कंपनी में कार्यरत था। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।