उत्तर प्रदेश : एसएसपी ने दरोगा को किया निलंबित
उत्तर प्रदेश। बरेली में महिला उत्पीड़न के मामलों में भी पुलिसकर्मी मनमानी कार्यशैली से काम कर रहे हैं। ऐसे ही मामलों में ढिलाई बरतने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने एक दरोगा और चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
एसएसपी के पीआरओ के मुताबिक 17 जुलाई को बहेड़ी थाने में दरोगा वेद थाने पर जनसुनवाई अधिकारी के रूप में नियुक्त थे। पीड़ित महिला के शिकायत करने पर दरोगा ने उनकी सुनवाई नहीं की। प्राथमिक जांच में वह दोषी मिले। पुलिस विभाग की छवि धूमिल होने, अपने दायित्वों के विपरीत कार्य करने और अनुशासनहीनता में उन्हें निलंबित कर दिया गया।