उधमसिंह नगर

उधमसिंह नगर : उत्तराखंड पुलिस सेवा से बर्खास्त नशेड़ी भाई पर बहन ने लगाए गंभीर आरोप, जानकर रह जाएंगे हैरान

उधमसिंह नगर। जसपुर में उत्तराखंड पुलिस सेवा से बर्खास्त अपने नशेड़ी भाई के खिलाफ बहन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में परिवार के सदस्यों को मारपीट कर घायल करने और जलाकर मारने की धमकी देने की बात कही गई है।

नादेही चीनी मिल निवासी महिला ने कहा कि उसका भाई गणेश नशे व सामान्य अवस्था में उसे, उसकी मां, भाई, बहन को बेवजह मारता रहता है। कुछ दिन पहले गणेश ने उसे और उसके भाई-बहन को धारदार हथियार से घायल कर दिया था।

साथ ही मां को जलाकर मारने की कोशिश भी की थी। छह जुलाई की देर रात शराब पीकर उसने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ कर उसे घर के बाहर खड़ा कर दिया। साथ ही सिर पर डंडे से प्रहार किया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। कहा कि भाई गणेश धमकी देता है कि अगर छोटा भाई आएगा तो उसे भी जान से मार देगा या खुद मर जाएगा। बताया कि उसके भाई गणेश को उत्तराखंड पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। गणेश से उसे और उसके परिवार को जान हानि का खतरा है।

error: Content is protected !!