रुद्रपुर : शराब की दुकान के सामने शव मिलने से सनसनीरुद्रपुर। कोतवाली इलाके में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। आरोप था कि युवक ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाया और बिहार लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि काशीपुर हाईवे कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने छह मई 2024 को सूचना दी थी कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग के लापता हो गई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने पहले गुमशुदगी दर्ज की और जब तफ्तीश की तो पता चला कि मोहम्मद आसिफ किशोरी को शादी का झांसा देकर फरार हो गया है। सुरागरसी के बाद 7 जुलाई को पुलिस की एक टीम बिहार पहुंची और आरोपी युवक मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार कर लिया और मेडिकल परीक्षण में दुष्कर्म किए जाने की बात भी सामने आई। वहीं नाबालिग ने भी युवक पर बहला फुसलाकर बिहार ले जाने और जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। जिसके आधार पर पुलिस ने पोक्सो की धारा के तहत मुकदमा तरमीम किया और आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
रुद्रपुर। गल्ला मण्डी में शराब की दुकान के सामने अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। जानकारी के मुताबिक गल्ला मण्डी स्थित देसी शराब की दुकान के सामने संदिग्ध अवस्था में अधेड़ की मौत की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त दीपक निवासी देवलथल पिथौरागढ़ के रूप में हुयी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेजा है।