उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : ग्राहक सेवा केन्द्र स्वामी से लाखों की धोखाधड़ी

रुद्रपुर। ग्राहक सेवा केन्द्र स्वामी से उसके परिचित ने ही लाखों की धोखाधड़ी कर ली। विपिन रस्तोगी का कहना है कि उसने घर में ही रस्तोगी कम्यूनिकेशन एवं ग्राहक सेवा केन्द्र नाम से अपनी अजीविका हेतु दुकान संचालित कर रखी है। जिसमें ऑनलाइन कार्य एवं आधार कार्ड, फोन पे, गूगल पे से धनराशि निकालने/ट्रांसपफर करने का भी कार्य करता है।

उसकी दुकान पर मोहल्ले का ही एक युवक अकसर आता जाता और उसके काम में सहयोग करता था। परन्तु उसने उसके मोबाइल को कई बार मांग कर वर्ष 2020 से अब तक लगभग एक लाख त्रिनवे हजार रूपये का विभिन्न लोगों को ट्रांजेशन कर धनराशि निकाल ली।

इस बात की जानकारी उसे हुयी तो उस युवक ने अपना गुनाह कबूल करते हुए निकाली धनराशि वापिस करने की बात कही। विपिन का आरोप है कि उस युवक ने पुनः उसके साथ विश्वासघात करते हुए धोखे में रखकर एक स्टाम्प पेपर पर मामले लिखवाकर उससे हस्ताक्षर करवा लिये। युवक ने उसके साथ धोखाधड़ी एवं ठगी कर धनराशि हड़पने का प्रयास किया है। रुपए वापस मांगने पर वह जान से मारने की धमकी दे रहा है।

error: Content is protected !!