ब्रेकिंग: रुद्रपुर में सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप
रुद्रपुर। आवास विकास में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर दमकल केंद्र से गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन इस बीच हजारों का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं, सिलेंडर फटने से कई मकानों में दरार भी आ गई।
गनीमत रही कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ। दमकल कर्मियों के अनुसार काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन इस बीच हजारों का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया, लेकिन अंदेशा है कि गर्मी से आग लगी होगी।