उधमसिंह नगर

रुद्रपुर: अलग-अलग किराए में रह रहे दो लोगों की मौत, गर्मी से मौत की जताई जा रही है आशंका

रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप में अलग-अलग किराए के मकान में रहने वाले दो व्यक्तियों का मृत अवस्था में शव मिलने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि दोनों व्यक्तियों की मौत गर्मी की वजह से हुई होगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी गोपाल सिडकुल की एक कंपनी में कार्य करता था और ट्रांजिट कैंप के फुटबॉल मैदान के समीप किराए के मकान में रहता था। बताया जा रहा है कि गोपाल पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था और सोमवार की शाम को वह ड्यूटी से लौटकर खाना खाकर सो गया। मंगलवार की सुबह सात बजे तक काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला तो पड़ोसी ने कमरे जाकर देखा। वह बिस्तर पर बेहोश पड़ा था। आनन-फानन में बेहोशी की हालत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर रुद्रपुर पहुंचे परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं करवाने का आवेदन दिया तो पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। उधर, मूलरूप से यूपी पीलीभीत निवासी धर्मेंद्र ट्रांजिट कैंप में किराए के मकान में रहता था और सिडकुल की एक कंपनी में कार्य करता था। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम को काम से लौटने के बाद वह कमरे में चला गया। रात 9 बजे जब मकान मालिक कमरे में गया तो देखा कि धर्मेंद्र फर्श पर बेहोश पड़ा है।

आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर शराब की कुछ पन्नियां भी पड़ी हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि दोनों व्यक्तियों की मौत गर्मी की वजह से हुई होगी। उधर, थाना प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

error: Content is protected !!