महिला अधिवक्ता से जेवरात लूटने के दो आरोपी गिरफ्तार, ईद मनाने के लिए की थी लूट
काशीपुर। महिला अधिवक्ता से सोने की चेन व लॉकेट लूटने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लूटी गई चेन व लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। महिला अधिवक्ता ने तहरीर देकर बताया था कि बीती 11 जून की शाम वह चंद्रा पेट्रोल पंप के पास स्थित जिम से घर जा रही थीं।
इसी दौरान चीमा चौराहा पर कुंडेश्वरी रोड की ओर से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने उसके गले से चेन व लॉकेट छीन कर आरओबी की ओर फरार हो गए थे। बाइक चालक ने हेलमेट और पीछे बैठे युवक ने मास्क लगा रखा था।
कोतवाली में एसपी अभय सिंह व सीओ अनुषा बड़ोला ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नया ढेला पुल की ओर से आते हुए आरोपी हैदर व लईक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया उन्होंने ईद मनाने के लिए चेन लूट को अंजाम दिया था। वह लोग जब उनका त्योहार आता है तब उससे पहले किसी न किसी लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं, ताकि त्योहार को अच्छे से मना सकें।