उधमसिंह नगर

रुद्रपुर: धू-धूकर जलने लगी कार,चालक ने बचाई कूदकर जान

उधमसिंह नगर। रुद्रपुर से हल्द्वानी जा रहे कार में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखकर कार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत यह भी रही कि समय रहते दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। वरना आग जंगल की तरफ बढ़ सकती थी।

जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात्रि एक बजे के करीब रुद्रपुर निवासी अमान अपनी कार से हल्द्वानी की ओर जा रहा था कि जैसे ही कार संजय वन के समीप पहुंची। अचानक कार के पिछले हिस्से से आग की लपटें उठने ल गी। ड्राइविंग सीट के बगल में लगे शीशे से नजर पड़ने पर कार संचालक ने फौरन कार रोकी और कूदकर दूर खड़ा हो गया।

देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी आगोश में ले लिया और किसी तरह कार में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही सिडकुल अग्निशमन यूनिट के गिरीश सिंह बिष्ट, फायरमैन भगवत सिंह व नवीन कुमार घटना स्थल पहुंचे और एमएफसी से दो होजरील के माध्यम से आग पर काबू पाया। साथ ही आग को जंगल की ओर बढ़ने से भी रोका। बावजूद कार पूरी से जल गई।

error: Content is protected !!