उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार सिक्योरिटी गार्ड की मौत

रुद्रपुर। पंतनगर थाने के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। जानकारी के अनुसार नगला पंतनगर निवासी लटवाल सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था।

रोजाना की तरह वह ड्यूटी के लिए घर से बाइक पर सवार होकर सिडकुल स्थित कंपनी में जा रहा था। पंतनगर थाने के सामने उसकी बाइक को अचानक ट्रक ने टक्कर मार दी। नीरज को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

वहीं घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। पंतनगर नगला के भाजपा नेता ने घटना की सूचना मिलने पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर घटना पर दुख जताया और परिजनों को ढांढस बंधाया।

error: Content is protected !!