राष्ट्रीय

Viral Video: नदी में पड़ी बॉडी को पुलिसवाले ने निकाला बाहर, तभी खड़े होकर बोलने लगा शख्स

इंटरनेट पर कब क्या देखने को मिल जाए इस बात का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है। कई बार बेहद गंभीर तो कई बार बड़े ही मजेदार वीडियो सामने आ जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर पहले तो आप सहम उठेंगे, लेकिन कुछ देर बाद ही आप हंस पड़ेंगे। यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि पानी में बह रही एक बॉडी लाश जैसी दिख रही है, लेकिन वीडियो में आखिर में जो होता है उसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वीडियो में कुछ पुलिस वाले भी नजर आ रहे हैं, जो इसे देखकर धोखा खा जाते हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं यह वीडियो…

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कथित तौर पर एक लाश पानी में पड़ी है, जिसे एक पुलिस वाला पकड़कर उसे बाहर की ओर खींचता नजर आ रहा है। लेकिन अगले ही पल जो होता है, उसे देखकर पुलिस वाले के साथ आस-पास के लोग भी हैरान रह जाते हैं।

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कथित तौर पर एक लाश पानी में पड़ी है, जिसे एक पुलिस वाला पकड़कर उसे बाहर की ओर खींचता नजर आ रहा है। लेकिन अगले ही पल जो होता है, उसे देखकर पुलिस वाले के साथ आस-पास के लोग भी हैरान रह जाते हैं।

दरअसल इस भयंकर गर्मी से राहत पाने के लिए एक शख्स ने अजीबोगरीब कारनामा कर दिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स गर्मी से बचने के लिए पानी में जाकर लेट जाता है, जिसे कुछ लोग कथित तौर पर लाश समझ बैठे। ऐसे में एक पुलिस वाले ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की तो वह खड़ा हो गया।

इस वीडियो को X पर @AAnamika_ नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.5 मिलियन से भी अधिक बार देखा जा चुका है। साथ ही बहुत से लोग इसे लाइक भी कर चुके हैं।

error: Content is protected !!