उधमसिंह नगर : धोखाधड़ी क बैंक खाते से 8.30 लाख रूपये उड़ाए
उधमसिंह नगर। काशीपुर में यूपीआई के माध्यम से धोखाधड़ी कर 8ः30 लाख रुपए बैंक खाते से निकाले जाने का एक हैरतअंगेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। घटना के बारे में पुलिस को तहरीर देकर काशीपुर निवासी हरेंद्र ने बताया कि बीते 25 फरवरी से 19 मार्च के बीच अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके स्टेट बैंक के खाते से यूपीआई के माध्यम से 8ः30 लाख रुपए धोखाधड़ी कर निकाल लिए गए। पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्घ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।