उधमसिंह नगर : युवक पर हमला, सात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
उधमसिंह नगर। काशीपुर में एक युवक को छह से अधिक युवकों ने हॉकी, बेल्ट और धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने सात हमलावरों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नाजिम ने कोतवाली पुलिस में तहरीर सौंपी।
बताया कि बीती 5 जून की रात 9:30 बजे उसका बेटा घर के बाहर सड़क पर जा रहा था। तभी दीपक, फैजान, जीशान, अमन, अरमान और अरसान व सुभान ने उसके बेटे को जान से मारने की नियत से लहूलुहान कर दिया। शोर सुनकर उसका बड़ा बेटा और वकील ने राकिम की जान बचाई।
भाई व बहन घायल को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। सिर से अधिक खून निकलने पर डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। तब उसे जसपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी है। पिता नाजिम की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 323, 504 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर जांच कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी विपुल जोशी को सौंपी है।