उधमसिंह नगर : परिवार पर जानलेवा हमला, पिता–पुत्र हायर सेंटर रेफर
उधमसिंह नगर के सितारगंज में घर में घुसकर महिला से मारपीट के मामले में पुलिस ने चार नामजद सहित अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है। ग्राम दानचौड़ा निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि बीते शनिवार रात करीब 8:30 बजे वह घर पर अकेली थी। तभी गांव के ही पप्पू, ग्राम कौंधा रतन निवासी पिंकी, बलजीत, मटिया निवासी बंटी के साथ अज्ञात लोग घर में घुसे और मारपीट करने लगे। विरोध पर उन्होंने घर में तोड़फोड़ भी की।
पीड़िता ने बताया कि उसने फोन कर अपने पति और पुत्र को मौके पर बुलाया। आरोपियों ने उन्हें भी पीटा। बाद में गांव वाले पहुंचे तो आरोपी धमकी देकर भाग गए। बताया कि उसके पति और पुत्र को अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया। उनके स्वस्थ होने पर पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।