उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

Viral Video: गर्मी से बचने के लिए शख्स ने टेबल फैन में फिट किया पाइप, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश में गर्मी से हाल-बेहाल है। इन दिनों भीषण गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं। तपते सूरज की गर्मी से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। हाल ही में गर्मी से बचने का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक शख्स ने गर्मी से बचने के लिए टेबल फैन के साथ ऐसा कमाल का जुगाड़ इस्तेमाल किया है, जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे। आइए आपको भी दिखाते हैं गर्मी से बचने का ये मजेदार जुगाड़ वीडियो…

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स जमीन पर चटाई बिछा कर उसमे लेटा हुआ है। भीषण गर्मी से बचने के लिए शख्स ने टेबल फैन के ऊपर पानी वाले पाइप को बांध रखा है। जैसे-जैसे पंखा घूमता है तो वो पानी वाला पाइप भी साथ-साथ घूमता है और उस शख्स के ऊपर पानी डालता रहता है।

गर्मी से बचने के जुगाड़ के इस वायरल हो रहे वीडियो को @laughtercolours ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। कई लोग इस वीडियो को देखने के बाद इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘करंट लगेगा..चिपक जाओगे’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये आइडिया इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए’।

error: Content is protected !!