उधमसिंह नगर

रुद्रपुर: सिपाही पर जानलेवा हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर। पिछले दो सालों से फरार चल रहे सिपाही पर जान लेवा हमला करने के दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।

सीओ सदर निहारिका तोमर ने बताया कि 19 मार्च 2022 को रंपुरा चौकी में तैनात सिपाही विजेंद्र को शिव मंदिर रंपुरा बस्ती में एक झगड़े की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर जब घटनास्थल पहुंचा तो वहां पर 10 से 12 युवकों ने लाठी डंडों से सिपाही पर जानलेवा हमला कर अधमरा कर दिया। गंभीर हालत में सिपाही को तत्काल कोतवाली पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचकर जान बचाई गई थी।

सिपाही पर हमले के प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कई युवकों को गिरफ्तार कर लिया था। बावजूद दो साल बाद कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि सिपाही पर हमले के आरोपी मकोड़ा और आयुष बस्ती में देखे गए हैं। सूचना के आधार पर कोतवाल धीरेंद्र कुमार की टीम ने मौके पर जाकर घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

error: Content is protected !!