रुद्रपुर : दबंगों ने युवक को पीटकर किया अधमरा
रुद्रपुर। अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। खुलेआम हो रही गुंडा गर्दी का एक और मामला लालपुर में सामने आया है। कुछ दबंगों ने एक फैक्ट्री कर्मी को सड़क पर घेरकर हमला कर दिया। युवक की हालत गंभीर बनी हुयी है। जानकारी के मुताबिकएक युवक कंपनी से घर जा रहा था। युवक को कुछ दबंगों ने घेर लिया।
दबंगों ने युवक को डरा धमका कर पैसे की मांग की। जब बात नहीं बन पाई तो उसके साथ मारपीट पर उतर गए। यह सब घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटकर लहुलूहान कर दिया। हमलावर युवक को अधमरा कर करके छोड़ गये। बताया जा रहा है कि युवक की रीड की हड़ी क्रैक हुई है और सर पर भी गहरी चोट आई है। उसे अस्पताल भर्ती कराया गया है। युवक की हालत गंभीर बनी हुयी है। मामले की तहरीर लालपुर पुलिस को दे दी है।