उत्तराखंडउधमसिंह नगर

रुद्रपुर: प्रॉपर्टी डीलर से मांगी लाखों की रंगदारी

रुद्रपुर। कोतवाली इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर को धमकी देकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोप था कि पिछले कई दिनों से एक व्यक्ति लगातार फोन कर फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकियां दे रहा है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के अनुसार भूरारानी निवासी चरनजीत ने बताया कि वह प्रॉपर्टी बेचने-खरीदने का कार्य करता है। आरोप था कि पिछले कई दिनों से एक शख्स अलग-अलग नंबरों से फोन कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांग रहा है और धमकियां दे रहा है कि रकम नहीं देने पर जान से मार दिया जाएगा। जब तफ्तीश निकाली तो पता चला कि आरोपी गांव बिंदुखेड़ा का रहने वाला है।

शिकायतकर्ता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर जानमाल का खतरा बताते हुए सुरक्षा प्रदान करने की मांग की और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का मुद्दा उठाया। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि तहरीर आने के बाद कोतवाली पुलिस रंगदारी प्रकरण की जांच कर रही है। जल्द ही जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!