ब्रेकिंग: कपिल सिब्बल बने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, 370 से अधिक वोट से जीते चुनाव
सिमरप्रीत सिंह, संपादक
वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए. गुरुवार (16 मई) को हुए चुनाव में कपिल सिब्बल को 1066 वोट मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी वरिष्ठ वकील प्रदीप राय रहे, जिन्हें 689 वोट मिले. कपिल सिब्बल 2 दशक बाद इस चुनाव में उतरे थे. इससे पहले वह 1995, 1997 और 2001 में SCBA अध्यक्ष रह चुके हैं.
Senior Advocate Kapil Sibal won the election for the President post of the Supreme Court Bar Association.
Senior Advocate Sibal has secured 1,066 votes and defeated his nearest rival and senior advocate Pradeep Rai.
(File photo) pic.twitter.com/FTwyriqULd
— ANI (@ANI) May 16, 2024
रिजल्ट घोषित होने से पहले बार एंड बेंच को दिए एक इंटरव्यू में कपिल सिब्बल ने कहा था, “वकील कानून के शासन को बनाए रखने के लिए हैं. वकील का उद्देश्य संविधान की रक्षा करना है… इसलिए यदि आप बार को राजनीतिक झुकाव के आधार पर बांटते हैं, तो वास्तव में आप एक वकील के रूप में अपना कर्तव्य पूरा नहीं कर रहे हैं.”