रुद्रपुर : निवेशकों के लाखों रुपए समेट फरार हुई नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी
सिमरप्रीत सिंह
रुद्रपुर। खाताधारकों के लाखों रुपए जमा करवाने के बाद तीन बार कंपनी के नाम बदलकर संचालक अचानक फरार हो गए। लोगों के रुपए जमा करवाने वाले एजेंट ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। मेहबूब निवासी जिला रामपुर का कहना है कि वर्ष 2009 में जब वह काम की तलाश में था तभी उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई जिसने उसे एक मार्केटिंग कम्पनी के बारे में बताया तथा कहा कि कम्पनी को लोगो की जरूरत है। कम्पनी अच्छे ब्याज दर पर पैसो का रिर्टन देती है।
वह कम्पनी के क्षेत्रिय कार्यालय पर गया तो मैनेजर ने बताया कि कम्पनी गरीब एवं मध्यमवर्गीय लोगो से मासिक एवं एक मुश्त रकम जमा कराई जायेगी। जिस पर अच्छी ब्याज दर के साथ करीब 06 वर्ष में ही जमा धनराशि को दोगुना कर देगी। जिससे प्रभावित होकर वह उक्त कम्पनी में एजेन्ट बन गया तथा अपने निकट सम्बन्धियो तथा अपने जान-पहचान के लोगों के खाते कम्पनी में खुलवा दिये।
प्रारम्भ में कम्पनी द्वारा बहुत अच्छा व्यवहार किया गया तथा जमा धनराशि को समय पर निश्चित ब्याज के साथ वापिस भी किया गया। जिससे ग्राहको का विश्वास कम्पनी के प्रति और मजबूत हो गया तथा उसने और मेहनत करनी शुरू कर दी। वर्ष 2014 में अचानक कम्पनी ने उस पते पर एक नई कम्पनी भी खोल ली, तथा जो खाते पूर्व से कंपनी में चल रहे थे, उन्हे बदस्तूर चलने दिया। वर्ष 2016 में पुनः एक नई तीसरी कम्पनी चालू कर ली तथा पूर्व की भांति दोनो कम्पनियों को चालू रखा गया।
वर्ष 2017 के बाद अचानक भुगतान की तिथिया आगे बढ़ाई जाने लगी। जिसके बाद वह एवं अन्य एजेन्ट मिलकर कम्पनी के डायरेक्टर से मिले। सभी ने विश्वास दिलाया की कम्पनी बन्द नहीं होगी और सभी ग्राहको का भुगतान निश्चित ब्याज के साथ अदा किया जायेगा। जिस कारण उसने अपने खातो का संचालन बन्द नहीं किया।
उसने बताया कि माह मार्च 2017 में अचानक एक दिन जब वह कम्पनी के क्षेत्रीय कार्यालय पर पहुंचा तो देखा की कम्पनी के सभी कर्मचारी गायब है तथा कम्पनी का गेट बन्द है। जिसके बाद से लागातार वह व अन्य एजेन्ट कम्पनी के सभी डायरेक्टरो के पास जा रहे है तथा अपने-अपने ग्राहको के पैसे वापस करने के लिए प्रार्थना कर रहे है। कम्पनी के डायरेक्टरों ने उसे व अन्य एजेन्टो को भुगतान के चौक दिये है, परन्तु सभी चौक बाउण्स होते जा रहे है।
ग्राहको द्वारा आय दिन उसके घर का घेराव किया जा रहा है जिस कारण उसका घर से निकलना दुभर कर दिया है। कुछ तो उसे जान से मारने के भी धमकी दे रहे है। महबूब ने पुलिस से उसकी और उसके परिवार की जान-माल की सुरक्षा करने तथा कम्पनी के डायरेक्टरो से जमा कराए पैसे वापस दिलाने का आग्रह किया है।