रुद्रपुर: मकान पर धावा बोलकर चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवरात
रुद्रपुर। शहर में चोरों का गिरोह फिर सक्रिय हो गया है। घटना को अंजाम देते हुए चोरों ने भुरारानी इलाके के एक घर में धावा बोलकर लाखों के जेवरात चुरा लिए। मकान स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार भूरारानी हंस विहार कॉलोनी निवासी रविंद्र ने बताया कि वह किराए के मकान में परिवार के साथ किराए पर रहता है। उन्होंने बताया कि रविवार को वह परिवार के साथ दवा लेने बरेली गया हुआ था और देर रात्रि रिश्तेदारों के यहां ठहर गया। सोमवार की सुबह पड़ोसियों ने सूचना दी कि कमरे का ताला टूटा हुआ है।
मौके पर आकर देखा तो चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर सोने की अंगूठी, सोने का मंगलसूत्र, चांदी के पायल, एलईडी, लैपटॉप सहित 80 हजार रुपये की नकदी चुरा ली। सूचना मिलने पर कोतवाल धीरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया। मकान स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उधर कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर खुलासा करेगी।