उधमसिंह नगर

हल्द्वानी हिंसा : ड्रोन कैमरे में कैद हुए रुद्रपुर में छतों पर रखे ईंट-पत्थर, दो लोगों पर एफआईआर

रुद्रपुर। बनभूलपुरा में हुई उपद्रव की घटना के बाद जहां उधमसिंह नगर में हाई अलर्ट जारी हो गया था। वहीं जुम्मे की नमाज के चलते जब एसएसपी की मौजूदगी में ड्रोन कैमरा इलाके में घुमाया गया तो पाया कि सीर गोटिया स्थित दो घरों की छतों पर ईंट-पत्थरों का ढेर लगा हुआ था जिस पर पुलिस ने दो मकान स्वामियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बताते चलें कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा में धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण हटाने के दौरान भड़के लोगों ने जमकर उपद्रव किया था। जिसको नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने गोलियां चलाई और कर्फ्यू लगाकर शांति व्यवस्था कायम रखने का प्रयास किया। घटना को लेकर जहां हल्द्वानी में तनाव की स्थिति थी।

ऊधमसिंह नगर में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया था। शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय था और एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने खुद मैदान में उतरकर स्थिति पर निगरानी शुरू कर दी थी। शुक्रवार को जब पुलिस ने नमाज स्थल सीरगोटिया इलाके में द्रोण कैमरे से निगहबानी शुरू की तो पाया कि सीरगोटिया के रहने वाले बुद्धन की छत पर ईंट-पत्थर आदि सामान रखा हुआ मिला और 10 से 15 लोग एकत्रित थे। जो पुलिस को देखकर वहां से निकल गए।

इसको लेकर पुलिस ने मकान स्वामी को ईंट-पत्थर हटाने का नोटिस दिया। मगर तीन घंटे का समय देने के बाद भी ईंट पत्थर नहीं हटाए गए। इसके अलावा वहां के रहने वाले शानू के घर की छत पर भी ईंट पत्थरों का ढेर लगा हुआ था और 10 से 15 लोग एकत्रित थे। मकान स्वामी को नोटिस देने के बाद भी जब छतों से ईंट-पत्थर नहीं हटाए गए तो पुलिस ने खुद ईंट-पत्थरों को हटाया और दारोगा नवीन बुधानी ने तहरीर देकर दोनों मकान स्वामियों के खिलाफ 153/188/148/511 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का तर्क था कि ईंट पत्थरों के रखे होने की अफवाह से इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है। साथ ही बवाल होने पर ईंट पत्थर घातक साबित हो सकते हैं। जिसको लेकर नोटिस देने के बाद भी मकान स्वामियों ने गंभीरता से नहीं लिया और उनका इरादा नेक नहीं था।

error: Content is protected !!