उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : फिर सक्रिय हुआ झपट्टामार गैंग, बाल-बाल बचे दंपति

रुद्रपुर। शहर में एक बार फिर झपट्टामार गिरोह सक्रिय होने लगा है। वारदात को अंजाम देते हुए बाइक सवारों ने चलती स्कूटी पर दंपति को धक्का देकर बैग लूट लिया। घटना के दौरान दंपत्ति बाल-बाल हाईवे पर गिरने से बच गए। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बाइक सवारों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार भदईपुरा निवासी राहुल ने बताया कि तीन मई की रात्रि को वह अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर जा रहा था। गाबा चौक से इंदिरा चौक के बीच अचानक बाइक पर सवार दो युवक आये और चलती स्कूटी के पीछे बैठी पत्नी को धक्का देकर उसके हाथ से बैग छीन लिया। धक्का लगने के दौरान स्कूटी अनियंत्रित हो गयी और दंपति स्कूटी से गिरते गिरते बचे। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

उन्होंने बताया कि घटना के दौरान जब तक वह संभल पाते तब तक बाइक सवार फरार हो चुके थे। बैग में महंगा मोबाइल व कुछ नगदी रखी हुई थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है।

error: Content is protected !!