उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : बेटी का हाथ पकड़ने पर डांटा तो घर में घुसकर की मारपीट, पिता की हालत गंभीर

रुद्रपुर। बेटी का हाथ पकड़ने पर युवक को डांटना एक महिला को भारी पड़ गया। आरोप है कि युवक के पिता सहित दस आरोपियों ने लड़की के घर घुसकर मारपीट की। और उसके पिता को बेरहमी से पीटा। पुलिस ने सात नामजद सहित दस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

ट्रांजिट कैंप के ठाकुरनगर निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 21 अप्रैल की शाम वह बसंती मार्ट शिव नगर में किसी काम से गई थी। साई मंदिर के पास वाली गली में उसकी लड़की का हाथ पड़ोस में रहने वाले लड़के अभिषेक ने पकड़ा था। उसने अभिषेक को डांटा था और अपनी लड़की को घर ले आई।

आरोप है कि उसके घर पहुंचते ही अभिषेक, उसकी मां, बहन, जीजा, भाई विकास, विशाल, अभिषेक के पिता अपने तीन अन्य साथियों के साथ घर में घुस आए। आरोपियों ने उसके पति को गालियां देते हुए लात घूसे, डंडे और लोहे के पाइप से पीटा था। उसने बीच बचाव का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया था।

मारपीट के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। मारपीट में उसके पति के रीढ़ की हड्डी में चोट आई है, उनका सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में इलाज चल रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!