उधमसिंह नगर : एसएसपी ने चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित
उधमसिंह नगर। पुलिस चौकी की बैरक में शराब पार्टी करना पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ गया। एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। मामला जसपुर थाने की पतरामपुर चौकी का है।
जानकारी के अनुसार जसपुर थाने की पतरामपुर चौकी की बैरक में कुछ पुलिस कर्मी बाहरी लोगों को बुलाकर शराब की पार्टी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान शराब के नशे में धुत्त सिपाहियों ने चौकी में आने वाले बाहरी लोगों से धक्का-मुक्की औऱ अभद्रता भी की।
मामला एसएसपी मंजूनाथ टीसी के संज्ञान में आने पर एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से सिपाही सचिन कुमार, सिपाही सुभाष चौधरी और निगरानी मुंशी अनिल को सस्पेंड कर दिया।
इधर चौकी प्रभारी संदीप शर्मा तीन दिन से रुदपुर मुख्यालय में चल रही ट्रेंनिग में थे। लेकिन ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद वापस चौकी नहीं लौटे, बल्कि रुदपुर में ही रुके रहे। और उच्च अधिकारियों से इसकी अनुमति भी चौकी प्रभारी ने नहीं ली। चौकी प्रभारी की इस लापरवाही पर एसएसपी ने उन्हें भी सस्पेंड कर दिया है।