उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : गुब्बारे विक्रेता पर चाकुओं से हमला, हालत नाजुक; पुलिस पर लगो तोड़फोड़ करने के आरोप

रुद्रपुर। जगतपुरा स्थित अटरिया मेले में गुब्बारे विक्रेता को चाकुओं से गोदकर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। प्राणघातक हमले में युवक की पेट की सारी आतें बाहर आने से डॉक्टरों ने उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार थाना ट्रांजिट कैंप के जगतपुरा का रहने वाला नंदू जगतपुरा में लगे अटरिया मेले में गुब्बारे बेचकर परिवार की जीविका चलाने का कार्य करता है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात वह गुब्बारे बेचकर वापस लौट रहा था कि किसी बात को लेकर अटरिया मार्ग पुल पर उसका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से पांच से छह लोग आए और विवाद हाथापाई में बदल गया।

इसी दौरान एक युवक ने धारदार चाकू निकालकर नंदू के पेट में मार दिया और ताबड़तोड़ चाकू के प्रहार से वह लहूलुहान होकर नीचे गिर गया। भीड़ को एकत्रित होता देख हमलावर मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां युवक की पेट की आंत बाहर निकल जाने के कारण डॉक्टरों ने उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

आपको बता दें कि अटरिया पुल पर दो पक्षों में हुई हाथापाई के बाद घटनास्थल पर भीड़ जुटने लगी और स्थिति बेकाबू होने लगी। जिसकी सूचना मिलते ही मेले में तैनात सिडकुल पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज शुरू कर दिया। दुकानदारों का आरोप था कि पुलिस ने लोगों को बेवजह पीटना शुरू कर दिया और दुकानों के अलावा वहां खड़ी बाइकों में भी तोड़फोड़ की।

error: Content is protected !!