उधमसिंह नगर

रुद्रपुर: मोबाइल लूटकर भाग रहे युवक के पीछे दौड़ी पब्लिक

रुद्रपुर। पैदल जा रहे युवक से बाइक सवारों द्वारा मोबाइल लूटने का मामला सामने आया है। बताया कि घटना के दौरान आरोपियों का पीछा करने पर युवक नीचे गिर गये और बाइक छोड़ कर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार चुटकी देवरिया किच्छा निवासी मनोज ने बताया कि 30 अप्रैल की दोपहर ढाई बजे वह पैदल नगर निगम से इंदिरा चौक की तरफ जा रहा था। अचानक बाइक पर सवार दो युवक आए और जेब में रखा स्मार्ट टच फोन लूटकर भागने लगे। आरोप था कि घटना के दौरान पीछे से उसका परिचित पुष्पेंद्र ने पीछा किया और बाइक सवार को दबाने की कोशिश की।

जिस कारण आरोपियों की बाइक नीचे गिर गयी और आरोपी अपनी बाइक को छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

error: Content is protected !!