उधमसिंह नगर में खनन को लेकर हुए खूनी संघर्ष में तीन गिरफ्तार
उधमसिंह नगर। बाजपुर पुलिस ने खनन को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त किया गया एक तमंचा बरामद किया गया है।
रविवार को कोसी नदी दाबका पार में काशीपुर के गांव गुलजारपुर और बाजपुर के गांव गोबरा नई बस्ती में खनन कारोबारियों में विवाद हो गया था। इस दौरान कुछ लोगों ने तमंचे से हवाई फायरिंग की थी। एक पक्ष के भजन की तहरीर पर पुलिस ने तीन नाम और 20 से 25 अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
सोमवार को कोतवाली में काशीपुर एसपी अभय कुमार सिंह ने बताया कि खूनी संघर्ष के मामले में टीम गठित की गई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जैतपुर मोड़ के पास विवाद और फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ लिया।
आरोपियों की पहचान गुरुचरन, मंजीत और जगमोहन के रूप में हुई। तलाशी लेने पर जगमोहन के पास से तमंचा बरामद हुआ। जल्द ही अन्य आरोपी भी गिरफ्त में होंगे। एसपी ने बताया कि मामले में नामजद और अन्य आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। रिकॉर्ड के आधार पर आरोपियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाएगी।