उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : झाड़ी काटने को कहा था, काट दिए फलदार हरे पेड़

रुद्रपुर। मंडी परिषद में फलदार हरे पेड़ काट दिए गए। इससे मंडी प्रशासन में खलबली मच गई। मामला एमडी तक पहुंचा तो उन्होंने जांच बैठा दी। एमडी ने कहा कि जांच के बाद मामले में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मंडी परिषद में इन दिनों कार पार्किंग के लिए सीसी का निर्माण चल रहा है। पार्किंग निर्माण में बाधा बन रही झाड़ियों को काटा जा रहा था। बताया गया कि झाड़ियां काटते समय करीब दस से 12 फलदार पेड़ भी काट दिए गए। एमडी बीएस चलाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मंडी की महाप्रबंधक निर्मला बिष्ट को जांच करने के आदेश दिए।

एमडी चलान ने बताया कि जेई ने झाड़ी काटने को कहा था, लेकिन झाड़ियों के अलावा कागजी नींबू, अमरुद, लीची के कुछ पेड़ काट दिए गए। महाप्रबंधक निर्मला बिष्ट को जांच करने के आदेश दिए हैं। जांच के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!