उधमसिंह नगर : खनन वाहनों की जांच कर रही टीम पर वाहन चढ़ाने की कोशिश
सितारगंज। पीलीभीत रोड पर खनन चेकिंग कर रही टीम पर पर ट्रक चालकों ने वाहन चढ़ाने का प्रयास किया। हमलावरों ने कर्मचारियों से मारपीट भी की जिसमें उन्हें चोटें लगी हैं। पुलिस ने मामले में छह वाहन चालकों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
ग्राम मलपुरी निवासी युवराज ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि ग्राम मलपुरी में खनन रॉयल्टी चेकिंग करने वाली टीम में शामिल तस्वीर, अंकार, गुरदीप और गुरप्रीत आदि ने 26 अप्रैल 2024 की रात करीब 10 बजे खनन सामग्री ले जा रहे पांच ट्रकों को रोका। ट्रक चालकों से खनन संबंधित रॉयल्टी मांगी लेकिन वह नहीं दिखा सके। इस दौरान अभय, अनिल, रोहित, अकरम, परवेज, मंजीत ने एक राय होकर चेकिंग करने वाली टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने टीम पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया।
युवराज ने बताया कि कैलाश नदी से खनन ढोने वाले वाहनों की चेकिंग के लिए एल एलपी कंपनी को टेंडर मिला है। इसके आधार पर कंपनी के कर्मचारी खनन सामग्री ले जाने वाले वाहनों की रॉयल्टी आदि की जांच करते हैं। एसपी सिटी मनोज कत्याल का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज किया गया है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।