उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़े गए किच्छा के व्यापारी नेता, पत्नी ने की धुनाई

रुद्रपुर। शहर के नैनीताल रोड स्थित एक कालौनी में किच्छा के व्यापारी नेता की उसकी पत्नी ने जमकर पिटाई कर दी। भारी हंगामे के बीच पहुंची पुलिस ने मामला शांत किया। बताया जा रहा कि पत्नी ने व्यापारी नेता को प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मनाते रंगे हाथों दबोचा लिया था।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को एक तरफ पूरा देश जहां हनुमान जन्मोत्सव मना रहा था। वही किच्छा का एक व्यापारी नेता रुद्रपुर में एक फ्लैट में अपनी प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मना रहा था। इसकी सूचना व्यापारी नेता की पत्नी को लग गई जिसके चलते वह मौके पर पहुंची तो व्यापारी नेता को रंगरेलिया मनाते देख उसका पारा चढ़ गया।

इसके बाद पत्नी ने अपनी पति और उसकी प्रेमिका की जमकर खबर ली, जिससे मौके पर भारी भीड़ जुट गई। इधर कालौनी में हंगामें की सूचना पर सिडकुल चौकी इंचार्ज प्रदीप कोहली मौके पर पहुंच गए जिसके बाद पुलिस तीनों को चौकी ले गई।

error: Content is protected !!