उधमसिंह नगर : दुकान से उड़ाई हजारों की नगदी
उधमसिंह नगर के खटीमा शहर में प्रतिष्ठित व्यापारी की दुकान पर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर हजारों की नगदी और कागजात चोरी कर लिये। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन रोड स्थित रामजी की दुकान महेन्द्र आयरन स्टोर का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों की नगदी एवं दुकान के कागजात चोरी कर लिए। चोरों ने रात करीब 2 बजे वारदात को अंजाम दिया।
सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद दुकान स्वामी ने चौकी प्रभारी को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने मौका सीसीटीवी फुटेज खंगाली। चौकी इंचार्ज ने जल्द ही चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नगर महामंत्री ने शहर के व्यस्ततम बाजार में चोरी की घटना घटना दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए चोरी का जल्द खुलासा होने की उम्मीद जताते जताई। उन्होंने कहा कि पुलिस इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाये एवं रात को पुलिस पिकेट बढ़ाएं।