रुद्रपुर : संदिग्ध हालातों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
रुद्रपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवक का शव पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक आदर्श कालोनी निवासी सुशील 5 अप्रैल से लापता था। परिजन तब से उसकी तलाश कर रहे थे। कल शाम पुलिस को सूचना मिली कि संजय वन के पीछे नहर किनारे एक पेड़ पर युवक का शव लटका है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया। मृतक की शिनाख्त सुशील के रूप में की गयी। शव मिलने से परिजनों में कोहराम मचा है। मृतक के तीन बच्चे हैं। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।