रुद्रपुर : शराब बेच रही महिला गिरफ्तार, बोली- पति…..
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने घर के बाहर कच्ची शराब बेच रही महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया है।
एसआई गोल्डी घुघत्याल टीम के साथ गश्त कर रही थी। इसी बीच मछली मार्केट से गली नंबर 16 की तरफ टीम मुड़ी तो एक मकान के बाहर बैठी महिला के पास खड़े लोग भाग गए। महिला के पास एक गेलन में कच्ची शराब रखी थी।
महिला ने बताया कि जब ग्राहक आते हैं तो वह गेलन से शराब थैली में भरकर बेचती है। उसका पति बीमार होने की वजह से काम नहीं करता है। इस वजह से वह घर का खर्च चलाने को शराब बेच रही है। पुलिस ने गेलन में रखी 20 लीटर कच्ची शराब को जब्त कर लिया।