रुद्रपुर : व्यापारी के लाखों रुपए लेकर कार चालक परिवार समेत फरार
रुद्रपुर। दिल्ली से माल लाने के लिए कार में सवार व्यापारी को चकमा देकर कार चालक उसके 6 लाख रूपये समेटकर परिवार सहित फरार हो गया। जानकारी के अनुसार मुकेश निवासी सिविल लाइन, रूद्रपुर का कहना है कि उसकी मैन मार्केट में शूज एंड स्टाइल नाम से जूता चप्पल की दुकान है। ड्राईवर सोनू निवासी शिवनगर को माल लेकर आने के लिये अक्सर दिल्ली ले जाता था।
उसने बताया कि 8 अप्रैल को उसने अपनी कार के डेस बोर्ड में 6 लाख रूपये नगद रखे और ड्राईवर सोनू ने कहा कि घर पर उसका सामान छूट गया है। शिवनगर से सामान लेकर आता हूँ। उसके बाद सोनू उसकी कार को लेकर सिविल लाइन से शिवनगर के लिये निकला।
इसके बाद सोनू का इंतजार करते रहे परन्तु वह वापस नहीं आया। जब उसके मोबाइल पर कॉल किया तो उसका मोबाइल नम्बर बंद आ रहा था। जिस पर सोनू के घर शिवनगर पहुंचे तो पता चला कि सोनू उसकी कार को शिवनगर छोड़ कर कार में रखे छह लाख रूपये लेकर अपने परिवार सहित फरार हो गया है।