उत्तराखंडउधमसिंह नगर

बड़ी खबर : उधमसिंह नगर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

उत्तराखंड। ऊधमसिंह नगर की जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार और उनके पति सुरेश गंगवार ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। रेनू गंगवार ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा को भेजे त्यागपत्र में कहा कि प्रदेश और जिलाध्यक्ष द्वारा आयोजित बैठकों में न बुलाकर उनकी उपेक्षा की गई है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ने आज तक न उनसे मुलाकात की जबकि ऊधमसिंह नगर में हो रहे उनके कार्यक्रमों की सूचना दी गई। कांग्रेस में अपनी उपेक्षा से आहत होकर वह कांग्रेस छोड़ रही हैं।

error: Content is protected !!