उत्तराखंड

रुद्रपुर : युवक की जेब में फटा मोबाइल, घायल

रुदपुर। सिडकुल की कंपनी में ड्यूटी के लिए बस में जा रहे एक युवक की जेब में रखा मोबाइल धमाके के साथ फट गया। मोबाइल फटने से जहां युवक घायल हो गया, वहीं बस में सवार दूसरे कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया। युवक तहरीर लेकर कोतवाली पहुंचा। साथ ही उसने मोबाइल कंपनी के खिलाफ कंज्यूमर कोर्ट जाने की बात भी कही है।

रुदपुर वार्ड 25 स्तिथ सनसिटी कॉलोनी निवासी महेश सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है। महेश के अनुसार शनिवार को वह कंपनी की बस में बैठकर ड्यूटी जा रहा था। कंपनी के पास पहुंचते ही उसकी जेब में रखा स्मार्ट फोन धमाके के साथ फट गया। धमाका इतना तेज था कि महेश का पैर झुलस गया।

error: Content is protected !!