उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : संदिग्ध हालातों में पीएसी कर्मी की मौत

रुद्रपुर। 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के कर्मी की यहां 31 वीं वाहिनी पीएसी में संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। हांलाकि उसके साथी मौत के पीछे स्वास्थ्य का खराब होना बता रहे हैं परंतु चिकित्सकों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

जानकारी के अनुसार मूल रूप से देहरादून निवासी महावीर 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में कार्यरत था वह 2006 में भर्ती हुआ था। इन दिनों यहां 31 वीं वाहिनी पीएसी में प्रशिक्षण के लिए आया हुआ था। गत दिवस उसका स्वास्थ्य अचानक तेजी से खराब हो गया। जिस पर उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। मृतक महावीर के परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। चिकित्सकों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। घटना से पीएसी परिसर में शोक की लहर व्याप्त है। वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

error: Content is protected !!