रुद्रपुर : युवती से अभद्रता के बाद पथराव, तीन गिरफ्तार
रुद्रपुर। युवती से अभद्रता के बाद विवाद में हुए पथराव मामले में पुलिस ने शुक्रवार को तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। रम्पुरा निवासी एक युवक ने तहरीर दी थी कि 17 जनवरी को उसकी बहन मोहल्ले की एक दुकान से सामान लेने गई थी। यहां मोहल्ले में रहने वाले सूरज और अरुण ने उसके साथ अभद्रता की। इसके बाद वह घर पहुंची और घटना की जानकारी दी। इसकी शिकायत उन्होंने दोनों के घर पर की।
आरोप है कि इस पर दोनों ने अपने साथी विकास, परविंदर, दीपक और बद्री के साथ मिलकर उनके घर पर पथराव किया। मामले में पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया था।
सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी दो सगे भाइयों सूरज और विकास एवं एक अन्य आरोपी परविंदर को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
